BlackBerry Will Not Work: 4 जनवरी से डब्बा हो जाएंगे BlackBerry के ये फोन, आपके पास भी है तो फौरन करें ये काम
ABP News
BlackBerry will not Work : अगर आपके पास अब भी ब्लैकबेरी (BlackBerry) का फोन है तो यह खबर आपके काम की है. 4 जनवरी 2022 से कंपनी अपने क्लासिक फोन का सपोर्ट बंद कर देगी. ऐसे में ये फोन डब्बा बन जाएंगे.
BlackBerry will Die: अगर आपके पास अब भी ब्लैकबेरी (BlackBerry) का फोन है तो इस खबर को जरूर पढ़ें. इसे नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है. दरअसल BlackBerry कंपनी 4 जनवरी 2022 से अपने कई क्लासिक फोन (Classic Phone) का सपोर्ट बंद कर देगी. कंपनी की तरफ से इस संबंध में आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है. सपोर्ट सिस्टम (Support System) बंद होने के बाद ये सभी फोन सिर्फ डब्बा बनकर रह जाएंगे. ऐसे में जरूरी है कि आप समय रहते विकल्प तलाश लें और अपने डेटा का भी बैकअप कर लें. आइए आपको विस्तार से बताते हैं क्या है पूरा मामला.
डेटा भी नहीं कर पाएंगे एक्सेस
More Related News