Black Widow Movie: कमाई के मामले में Fast and Furious 9 को पीछे छोड़ सकती है ब्लैक विडो, अब तक 1100 करोड़ की हो चुकी है कमाई
ABP News
तीन दिनों में ही स्कारलेट जोहानसन (Scarlett Johansson) की ब्लैक विडो (Black Widow) ने 1100 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 9 (Fast and Furious 9) को भी पछाड़ सकती है.
Black Widow Box Office Collection: 9 जुलाई को रिलीज हुआ ब्लैक विडो (Black Widow) ने तीन दिनों में ही इतनी कमाई कर ली है जिससे लग रहा है कि कोरोना काल में रिलीज होने वाली फिल्मों में ये सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म बन सकती है. फिल्म की रिलीज को महज तीन दिन ही हुए हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इन दिनों में ही स्कारलेट जोहानसन (Scarlett Johansson) की ब्लैक विडो (Black Widow) ने 1100 करोड़ की कमाई कर ली है. कहा जा रहा है कि इसी तरह कमाई का सिलसिला जारी रहा तो आने वाले दिनों में फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 9 (Fast and Furious 9) को भी कमाई के मामले में पछाड़ सकती है. स्कारलेट जोहानसन निभा रही हैं लीड रोलमार्वल की सीरीज में ब्लैक विडो का किरदार शुरूआत से लेकर अब तक हॉलीवुड एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन ही निभाती आ रही हैं. ये पहला मौका है जब इस किरदार पर पूरी फिल्म बनी है. दरअसल मार्वल के बाकी किरदारों की तरह ही ब्लैक विडो काफी चर्चित और लोकप्रिय किरदार है जिसे स्क्रीन पर खूब प्यार मिला. यही कारण है कि अब स्कारलेट ने सातवीं बार इस किरदार को निभाया है. काफी समय से इसकी रिलीज का इंतजार किया जा रहा है. रिलीज से पहले ही इसकी लोकप्रियता से साफ था कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी और ऐसा ही हुआ भी. फिल्म रिलीज होने के साथ कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है.More Related News