
Black Widow Box Office: ब्लैक विडो फिल्म ने तीन दिन में की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, जानें कलेक्शन
ABP News
Black Widow Box Office Collction: मार्वेल स्टूडियो की ब्लैक विडो ने महज तीन दिन में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है. जानिए स्कारलेट जोहानसन स्टारर ब्लैक विडो ने पहले वीकेंड में कितना कलेक्शन किया है.
हॉलीवुड और मार्वेल स्टूडियो की फिल्म 'ब्लैक विडो' काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. कोरोना वायरस महामारी के इस काल में फिल्म सबसे बड़ी हिट साबित हुई हैं. फिल्म मे स्कारलेट जोहानसन लीड रोल में जिन्हें हम सभी एवेंजर्स सीरीज में नताशा रोमनोफ के किरदार में देखते आए हैं. फिल्म की पूरी कहानी में नताशा सेंटर में है. 'ब्लैक विडो' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस और ग्लोबली पहला वीकेंड पूरा कर लिया है. इस सुपरहीरो फिल्म को ऑडियंस काफी पसंद की जा रही है. कई देशों में ये सिनेमाघरों जबकि कुछ देशों में ओटीटी डिज्नी प्लस पर रिलीज हुई है. जैसी कि उम्मीद थी, फिल्म ने 80 मिलियन डॉलर का आंकड़ा छू लिया है. अन्य 46 देशों की बात करें तो वह कुल 78 मिलियन डॉलर का बिजनेस हुआ है.More Related News