![Black Til Benefits: हाई बीपी के मरीजों के लिए कमाल की दवा हैं काले तिल, जानें पूरे फायदे](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/02/861781-kale-til.jpg)
Black Til Benefits: हाई बीपी के मरीजों के लिए कमाल की दवा हैं काले तिल, जानें पूरे फायदे
Zee News
काले तिल के उपाय: कब्ज से राहत दिलाने के साथ बालों और हड्डियों को भी मजबूत बनाते हैं काले तिल, जानें कैसे
आयुर्वेद के मुताबिक, सभी तरह के तिलों में काले तिल सबसे ज्यादा फायदेमंद (kale til fayde) होते हैं. काले तिल में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं. काले तिल का सेवन ब्लड प्रेशर के मरीजों (kale til in high bp) के लिए काफी लाभदायक होता है. काले तिल का तेल भी आयुर्वेदिक दवाओं को बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. इसकी तासीर गर्म होती है. भारत में काले तिल की काफी खेती की जाती है. गुड़ आदि के साथ तिल से बने लड्डू भारत में काफी पसंद किए जाते हैं. आइए इसके फायदे जानते हैं. काले तिल के फायदे (Black Til Benefits) देश के जाने-माने आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. अबरार मुल्तानी के मुताबिक काले तिल में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, कॉपर, मैंगनीज, फाइबर, कार्ब्स, हेल्दी फैट्स आदि मौजूद होते हैं.More Related News