
Black Money पर सरकार का संसद में जवाब- 'स्विस बैंकों में कितना काला धन गया, कोई अनुमान नहीं'
Zee News
Black Money: संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है, विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए काला धन का सवाल पूछा, जिस पर सरकार ने जवाब दिया कि उसके पास ये अनुमान नहीं है कि बीते 10 सालों में कितना काला धन स्विस बैंकों में जमा हुआ.
नई दिल्ली: Black Money: लंबे समय बाद एक बार काले धन का मुद्दा संसद में उठा है. कांग्रेस सांसद विंसेंट एच पाला ने संसद में सरकार से पूछा कि क्या सरकार ये बताएगी कि बीते 10 सालों में स्विस बैंकों में कितना काला धन जमा हुआ है. सरकार ने विदेशों से काला धन वापस लाने के लिए क्या कदम उठाए हैं. कितने लोगों की गिरफ्तार हुई है और कितने लोगों पर चार्जशीट दाखिल की गई है. और कितना काला धन भारत आने वाला है और ये किससे और कहां से आएगा. विपक्ष के इस सवाल का जवाब वित्त राज्य मंत्री की ओर से दिया गया. उन्होंने बताया कि बीते 10 सालों में स्विस बैंक में कितना काला धन जमा हुआ इसका कोई आधिकारिक अनुमान नहीं है. हालांकि सरकार ने काला धन वापस लाने के लिए काफी कोशिशें की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल के वर्षों में विदेशों में जमा काला धन वापस लाने के लिए कई कदम उठाए हैं.More Related News