
Black Fungus: देश के 18 राज्यों में ब्लैक फंगस के 5,424 मामले, गुजरात और महाराष्ट्र में सबसे अधिक
ABP News
मंत्री ने बताया कि 19 राज्य पहले ही म्यूकोरमाइकोसिस को महामारी अधिनियम के तहत अधिसूचित बीमारी घोषित कर चुके हैं. इसके तहत ऐसे मामलों की जानकारी सरकारी अधिकारियों को देनी होती है.
नयी दिल्ली: देश के 18 राज्यों में म्यूकोरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस के अबतक कुल 5,424 मामले आए हैं जिनमें सबसे अधिक मामले गुजरात और महाराष्ट्र के हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को दी. उन्होंने बताया, ‘‘एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की नौ लाख खुराक केंद्र सरकार ने ब्लैक फंगस का इलाज करने के लिए आयात की है. इनमें से 50 हजार खुराक प्राप्त हो चुकी है और तीन लाख अतिरिक्त खुराक अगले सात दिन में उपलब्ध हो जाएंगी.’’ कोविड-19 पर बने मंत्रियों के समूह (जोओएम) की 27वीं बैठक को संबोधित करते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि गुजरात में ब्लैक फंगस के 2165 मामले आए हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र में 1188, उत्तर प्रदेश में 663, मध्यप्रदेश में 590, हरियाणा में 339 और आंध्र प्रदेश में 248 लोगों के म्यूकोरमाइसिस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.More Related News