
Black Fungus: क्या डिस्टिल्ड वाटर के इस्तेमाल से रोकी जा सकती बीमारी? जानें
ABP News
Black Fungus: विशेषज्ञों का कहना है कि इस बीमारी को रोकने के लिए अस्पतालों में ऑक्सीजन देते वक्त डिस्टिल्ड वाटर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए और साफ-सफाई पर खास ध्यान रखा जाना चाहिए.
डायबिटीज के मरीजों को 'ब्लैक फंगस' संक्रमण होने का ज्यादा खतरा है. बीमारी ब्लड शुगर लेवल में बढ़ोतरी, कोविड-19 के इलाज में दिए गए इंजेक्शन और दवाइयों के साइड-इफेक्ट्स के कारण भी हो सकती है. डॉक्टरों का कहना है कि अगर तत्काल उसका इलाज नहीं किया गया, तो उसके नतीजे में दोनों आंखों की रोशनी जा सकती है और अंत में मौत भी हो सकती है. आंध्र मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल पीवी सुधाकर कहते हैं, "कोविड-19 के मरीजों के इलाज में स्टेरॉयड का अंधाधुंध इस्तेमाल से ब्लैक फंगस के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. इसे सर्जरी कर हटाया जाता है, या दवाइयों से इलाज किया जाता है, असफल होने से आंख की रोशनी जाने का डर रहता है या लंग्स या दिमाग तक संक्रमण के पहुंचने पर जान जोखिम में हो सकती है."More Related News