![Black Fungus: एम्स में रोजाना आ रहे 20 से ज्यादा मरीज, डॉक्टरों की सलाह- स्ट्रेरॉयड का ज्यादा इस्तेमाल ना करें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/20/1b05df0fbcaeff618e7d9d237c54a47a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Black Fungus: एम्स में रोजाना आ रहे 20 से ज्यादा मरीज, डॉक्टरों की सलाह- स्ट्रेरॉयड का ज्यादा इस्तेमाल ना करें
ABP News
Black Fungus: डॉक्टर का कहना है अगर कोविड-19 के मरीज को डायबिटीज की बीमारी है, तो शुगर का सख्ती से नियंत्रण होना चाहिए और स्ट्रेरॉयड का तार्किक इस्तेमाल हो. अब, दिल्ली में मामलों की अधिक संख्या देखी जा रही है और ज्यादातर उन लोगों में है जिन्होंने स्ट्रेरॉयड का अधिक डोज इस्तेमाल किया है या डायबिटीज हैं.
एम्स दिल्ली में 'ब्लैक फंगस' संक्रमण के 20 से ज्यादा मामले रोजाना दर्ज किए जा रहे हैं. ये कहना है कि न्यूरोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉक्टर एमवी मका. उन्होंने बताया कि पहले नंबर सिंगल अंक में होते थे. लेकिन हर एक दिन अब संक्रमण के 20 से ज्यादा मामले उजागर हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस डायबिटीज, अधिक स्ट्रेरॉयड इस्तेमाल करनेवाले और कमजोर इम्यूनिटवी वालों में होता था, लेकिन इस संख्या में कभी नहीं. एम्स दिल्ली में रोजाना ब्लैक फंगस के 20 मामलेMore Related News