BJP's VP Candidate Jagdeep Dhankar:उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुने जाने पर देखें क्या बोला जगदीप धनखड़ का परिवार
AajTak
BJP's VP Candidate Jagdeep Dhankar: उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी गहमागहमी रहने वाली है, बीजेपी ने तो जगदीप धनखड पर दांव लगा दिया है लेकिन विपक्ष की तरफ से नाम फाइनल नहीं हो पाया है. शरद पवार के घर आज विपक्षी दलों की बैठक है. तो वहीं जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने जाने पर आजतक ने धनखड़ के परिवार से खास बातचीत की. बता दें बंगाल के राज्यपाल रहे जगदीप धनखड़ राजस्थान के रहने वाले हैं. बंगाल के राज्यपाल से पहले जगदीप धंनखड़ झुंझनू सीट से लोकसभा सांसद थे. इस खास बातचीत में जगदीप धनखड़ की पोती ने कहा कि हम बहुत खुश हैं कि दादा जी इतने बड़े पद पर पहुंच रहे हैं. देखिए धनखड़ के परिवार से खास बातचीत.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.