
BJP Parliamentary Party Meeting: बीजेपी संसदीय दल की आज बैठक, सभी सांसदों को उपस्थित रहने का निर्देश, 2024 के लिए जीत का मंत्र देंगे पीएम मोदी
ABP News
भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक आज होनी है. इसके लिए भाजपा ने अपने सभी सांसदों से मीटिंग में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है.
भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक आज होनी है. इसके लिए भाजपा ने अपने सभी सांसदों से मीटिंग में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. बैठक में पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे. वह पीएम होने के साथ ही उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से सांसद हैं. उनके अलावा BJP संसदीय दल की इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज भाजपा नेता भी शामिल होंगे.
पार्टी ने अपने सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों से बैठक में शामिल होने के लिए कहा है. बता दें कि लोकसभा में भाजपा के 301 सांसद हैं जबकि राज्यसभा में 97 सांसद हैं. बैठक में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी. 10 मार्च को पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हुए हैं, जिनमें पंजाब को छोड़कर भाजपा ने सभी राज्यों में अच्छा प्रदर्शन किया है.