
BJP Parliamentary Board Meeting: राज्यसभा में बिल पारित होने के समय सांसदों की गैर मौजूदगी पर नाराज़ हुए पीएम, मांगी लिस्ट
ABP News
BJP Parliamentary Board Meeting: मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने राज्यसभा में अनुपस्थित रहे सांसदों की लिस्ट मांगी. पीएम मोदी ने कहा कि सांसदों की अनुपस्थिति गंभीर मामला है.
BJP Parliamentary Board Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में बीजेपी सांसदों के कामकाज पर पैनी नज़र रखते हैं और समय समय पर सदन में उपस्थित रहने के लिए ताक़ीद भी करते रहते हैं. ऐसे में कल संसद में एक बिल के पारित होते समय पार्टी सांसदों की अनुपस्थिति पर उन्होंने अपनी नाराज़गी जताई है. आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक में ऐसा ही एक मामला सामने आया जब सोमवार को राज्यसभा में पारित हुए एक बिल पर वोटिंग के दौरान कुछ बीजेपी सांसद नदारद रहे. इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए प्रधानमंत्री ने संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी से उन अनुपस्थित सांसदों की संख्या के बारे में पूछा तो जोशी ने ऐसे सांसदों की संख्या 14 बताई. इसपर पीएम ने प्रल्हाद जोशी से इन सभी सांसदों की सूची मांग ली. नाराज़गी भरे स्वर में पीएम ने ये भी कहा कि सांसदों की ग़ैर मौजूदगी बहुत गम्भीर मामला है.More Related News