
BJP MP on Lakhimpur incident: बीजेपी सांसद का विवादित बयान, लखीमपुर प्रकरण में किसानों को बताया आतंकवादी
ABP News
Agra News: लखीमपुर प्रकरण को लेकर बीजेपी नेताओं की बयानबाजी पार्टी के लिए मुसीबतें खड़ी कर रही है. इस बीच बीजेपी सांसद ने इस मामले पर आपत्ति जनक बयान दिया है.
BJP MP objectionable statement on Lakhimpur incident: बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे ने फिर विवादित बयान दिया है. उनके मुताबिक लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को प्रदर्शन करने पहुंचे लोग किसान नहीं बल्कि आतंकवादी थे. हरद्वार दुबे ने एबीपी गंगा के कैमरे पर सवाल खड़े किए और कहा कि आखिर क्या वजह थी कि वहां मौजूद लोग सरदार ही थे और अन्य जातियों के लोग इस आंदोलन में क्यों नजर नहीं आए? लखीमपुर में केवल सरदार ही किसान नहीं है, बल्कि अन्य लोग भी खेती का काम करते हैं. हरद्वार दुबे ने आगे कहा कि, यह सब आतंकवादी थे, क्योंकि मुझे जानकारी है कि भिंडरावाले का आंदोलन भी वहीं से शुरू हुआ था. उन्होंने सवाल खड़े किए कि भीड़ में किसानों के भेष में आतंकवादी मिले हुए थे और आखिर ऐसी क्या वजह थी कि पड़ोसी जिलों से केवल सरदार ही आए.
एनएसए के तहत होगी कार्रवाई