
BJP MLA’s Suspension: सुप्रीम कोर्ट से महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर को बड़ा झटका, बीजेपी के 12 विधायकों के सदन से निलंबन को गलत बताया
ABP News
कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि एक सत्र से ज़्यादा का निलंबन सदन के अधिकार में नहीं और ऐसा करना असंवैधानिक. निलंबन 1 सत्र के लिए ही हो सकता था.
Supreme Court on Suspension of 12 BJP MLA: सुप्रीम कोर्ट से महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर को बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी के 12 विधायकों को साल भर के लिए सदन की कार्यवाही से स्थगित करने के फैसले को असंवैधानिक और अनुचित ठहराया है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि एक सत्र से ज़्यादा का निलंबन सदन के अधिकार में नहीं और ऐसा करना असंवैधानिक. निलंबन 1 सत्र के लिए ही हो सकता था.
More Related News