
BJP MLA ने CM नीतीश के मंत्रियों पर लगाया 'वसूली' का आरोप, कहा- तबादले में सभी ने जमकर लिए पैसे
ABP News
बीजेपी विधायक ने कहा, ' मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत खराब होने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हुई है, लेकिन जैसे ही वे ठीक होंगे उनसे मिलकर ये सारी बातें बताऊंगा.'
पटना: बिहार में हर साल जून के अंत में बड़े पैमाने पर सरकारी कर्मियों और अधिकारियों का तबादला होता है. 30 जून यानी कल सभी विभागों को मिलाकर बिहार में 1500 हज़ार से भी अधिक पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. तबादले को लेकर राज्य में हमेशा से राजनीति होती आई है. विपक्ष के नेता अक्सर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के नेताओं पर ट्रांसफर-पोस्टिंग में वसूली करने का आरोप लगाते रहे हैं. लेकिन इस बार विपक्ष नहीं बल्कि सत्ताधारी दल के विधायक ने अपने ही सरकार के मंत्रियों पर तबादले के नाम पर वसूली का आरोप लगाया है. साथ ही पूरे मामले की जांच की मांग की है. अफसरों को कई बार किया कॉलMore Related News