BJP Meeting: रविवार को होगी BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, एजेंडे में है आगामी विधानसभा चुनाव
ABP News
BJP Meeting: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारी तेज कर ली है. इसके चलते रविवार को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया है.
BJP Meeting: उत्तर प्रदेश और छह अन्य राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव और सामयिक मुद्दे सात नवंबर को होने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के एजेंडे में सबसे ऊपर होंगे. पार्टी नेताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जेपी नड्डा के पार्टी अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यह पहली बैठक होगी.
बीजेपी ने अपनी सभी राज्य इकाइयों को भेजे पत्र में कहा है कि 'कोविड-19 प्रोटोकॉल के मद्देनजर, सभी प्रदेश अध्यक्ष, राज्य महासचिव (संगठन) और उस संबंधित राज्य के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अपने-अपने राज्य पार्टी कार्यालयों से डिजिटल रूप से बैठक में भाग लेंगे.' राष्ट्रीय पदाधिकारी, केंद्रीय मंत्री और दिल्ली के नेता जो राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं, वे सात नवंबर को यहां एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में प्रत्यक्ष रूप से बैठक में भाग लेंगे.