BJP CM हिमंत सरमा क्यों चाहते हैं राहुल गांधी की 'न्याय यात्रा' आगे बढ़ती रहे? जानें
Zee News
Himanta Sarma on Rahul Gandhi Yatra: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा की प्रभावशीलता पर सवाल उठाए हैं और दावा किया कि यात्रा जहां-जहां से गुजर रही है, वहां कांग्रेस को झटका लग रहा है.
Himanta Sarma on Rahul Gandhi Yatra: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर ताजा हमला बोला और दावा किया कि जहां भी उनका अभियान गुजर रहा है, वहां पार्टी को असफलताओं का सामना करना पड़ रहा है.
बिहार में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने शनिवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार सियासी हमला बोला. राजद नेता के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'थका हुआ मुख्यमंत्री' बताए जाने पर सदा ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी यादव को दो बार डिप्टी सीएम बनाया, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए.