BJP Attacks Kejriwal: 'रेवड़ी कल्चर' पर दिल्ली में गरमाई सियासत, बीजेपी ने 'आप' पर लगाए ये आरोप
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूपी में अपने भाषण के दौरान रेवड़ी कल्चर का जिक्र करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा था. जिसको लेकर दिल्ली की सियासत गरमा गई है. जहां एक तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम के इस बयान को लेकर निशाना साधा तो वहीं अब बीजेपी ने आम आदपी पार्टी पर कई आरोप लगाए हैं. आजतक से बातचीत करते हुए बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि 'मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बताना चाहता हूं 1993 में जब बीजेपी की सरकार बनी थी तो तब भी फ्री शिक्षा और फ्री स्वास्थ्य सेवा लोगों को मिल रही थी'. देखें बीजेपी प्रवक्ता ने और क्या कहा.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से दो आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने में दर्ज हनी ट्रैप मामले में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी और अन्य सामान बरामद किया है.