BJP सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस नेता शशि थरूर की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने की मांग की
AajTak
सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि थरूर ने संसद और भारत सरकार की छवि को धूमिल किया है. दुबे के मुताबिक थरूर ने कोरोना को भारतीय वैरिएंट का नाम दिया जबकि खुद डब्ल्यूएचओ इसे B.1.617 कहता है.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस सांसद और आईटी मामलों पर संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष पद से शशि थरूर को हटाने और संसद की सदस्यता समाप्त करने की मांग की है. दुबे ने स्पीकर को चिट्ठी लिखकर यह मांग उठाई है. बीजेपी नेता की तरफ से संविधान की दसवीं अनुसूची के प्रावधानों के तहत सदस्यता खत्म करने की मांग की गई है. सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि थरूर ने संसद और भारत सरकार की छवि को धूमिल किया है. दुबे के मुताबिक थरूर ने कोरोना को भारतीय वैरिएंट का नाम दिया जबकि खुद डब्ल्यूएचओ इसे B.1.617 कहता है. उन्होंने कहा कि यह समझ के परे कि एक भारतीय सांसद ऐसे अवैज्ञानिक और भारतीयों के प्रति अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल कैसे कर सकता है.भारत सरकार सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लिख चुकी है कि इंडियन वैरिएंट शब्द को हटा दिया जाए, इसके बावजूद थरूर ने इसका इस्तेमाल किया.मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.