![BJP सांसद के बिगड़े बोल- राजनीति चमकाने के लिए कलेक्टर को मारते थे थप्पड़, ब्राह्मणों को बताया अज्ञानी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/janardan-mishra-sixteen_nine.jpg)
BJP सांसद के बिगड़े बोल- राजनीति चमकाने के लिए कलेक्टर को मारते थे थप्पड़, ब्राह्मणों को बताया अज्ञानी
AajTak
मध्य प्रदेश के रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्र ने विवादित बयान देते हुए कहा कि मैं अपनी राजनीति चमकाने के लिए कलेक्टर को थप्पड़ मारता था. इसके साथ ही उन्होंने अपने यहां के ब्राह्मणों को अज्ञानी बताया है.
रीवा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सासंद की एक बार फिर जुबान चली और उन्होंने बता दिया कि राजनीति चमकाने के वह कलेक्टर को थप्पड़ मारते थे. सांसद जनार्दन मिश्रा यहीं नहीं रुके. उन्होंने अपने ही समाज के ब्राम्हणों पर टिप्पणी करते हुए अज्ञानी बता दिया. सांसद के इस बड़बोले बयान पर प्रशासनिक अधिकारी और ब्राम्हण समाज गुस्से में है.
रीवा संसदीय सीट से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि कर्मकांड और शादी ब्याह कराने वाले पंडित पुजारी को ज्ञान नहीं है. उन्हें मंत्रो और शब्दों का उच्चारण नहीं आता, वह शादी ठीक तरह से नहीं करा पा रहे है, कर्मकांड और शादी विवाह कराने वाले ब्राम्हणों को प्रशिक्षण की जरूरत है.
सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा, 'उनके ज्ञान को बढ़ाना होगा इसके लिए वह दक्षिण भारत के ब्राह्मण लायेगें. ब्राम्हण पंडित पुजारी के कार्य में युवाओं को शामिल कर रोजगार के अवसर दिए जाएंगे. ज्यादा से ज्यादा ब्राम्हणों को ट्रेनिंग दी जायेगी.'
इसके अलावा सांसद जनार्दन मिश्रा ने बताया कि वह अपनी राजनीतिक चमकाने के लिए कलेक्टर को तमाचा मार कर नेतागिरी पक्की कर लेते थे. सांसद ने बताया कि वह उदंड क़िस्म के थे, राजनीति में सक्रिय रहने के लिए उन्हें सिखाया जाता था कि कलेक्टर को थप्पड़ मारो, कॉलर पकड़ा और कमिश्नर को कुर्सी से गिरा दो.
सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा, 'हम अक्सर इंतजार करते थे कि जब कोई नया कलेक्टर आये तो उसकी कॉलर पकड़ लेते, उसे तमाचा मारते थे और कमिश्नर को कुर्सी से गिरा देते. ऐसा करने से साल दो साल के लिए उनकी नेतागिरी फिक्स हो जाती थी.' सांसद जनार्दन मिश्रा भाजपा के वरिष्ठ नेता भगवत शरण माथुर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.
बड़बोले सांसद जनार्दन मिश्रा इससे पहले भी विवादित बयान देकर खूब किरकिरी करा चुके हैं. हाल ही में उन्होंने स्वच्छता मिशन में बाधा बनने वालों को फांसी देने, सरपंच को 15 लाख रुपये तक का भ्रस्टाचार करने की छूट देने, मोदी जी की दाढ़ी से पीएम आवास गिरने और कमिश्नर को जिंदा जमीन में दफनाने के बयान दे चुके हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250217052745.jpg)
अमेरिका से अवैध प्रवासियों का तीसरा जत्था रविवार शाम अमृतसर पहुंचा. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अबतक कुल 332 लोग अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जा चुके हैं. 'ड्रीम अमेरिका' की कई खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. लोग लाखों रुपये खर्च करके अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे थे. लेकिन अब उन्हें वापस भेजा जा रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217040855.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.
![](/newspic/picid-1269750-20250217022844.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.