
BJP सांसद के गांव में 'कागजों' पर चल रहा उप स्वास्थ्य केंद्र, कोरोना काल में झांकने तक नहीं आते डॉक्टर
ABP News
बीजेपी सांसद का गांव अतरवलिया जिले के शाहबाजपुर पंचायत में आता है. इस गांव में बने उप स्वास्थ्य केंद्र पर अन्य 40 गांव के लोग निर्भर हैं. लेकिन कोरोना काल में उप स्वास्थ्य केंद्र में ना तो डॉक्टर आते हैं और ना ही एएनएम लोगों को दवा देने और कोरोना जांच करने के लिए पहुंची है.
कैमूर: जब कोई जनप्रतिनिधि सांसद, मंत्री या विधायक बनते हैं तो उनके गांव की लोगों को बहुत खुशी होती है. खुशी इस बात की, कि अब उनके गांव का विकास होगा. गांव के नेता ग्रामीणों के उत्थान के लिए काम करेंगे. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के पैतृक गांव अतरवलिया के लोगों ने भी ऐसा ही सोचा था. लेकिन उनके सपनों पर पानी फिर गया. गांव में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है, जिससे कोरोना काल में लोग डर के साए में जी रहे हैं. केवल कागजों पर संचालित है उप स्वास्थ्य केंद्रMore Related News