![BJP विधायकों के साथ राज्यपाल से मिले शुभेंदु अधिकारी, जगदीप धनखड़ बोले- 'बंगाल में अंतिम सांसें गिन रहा लोकतंत्र'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/14/124e4d3398d1bd6204d5762bc1cb9361_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
BJP विधायकों के साथ राज्यपाल से मिले शुभेंदु अधिकारी, जगदीप धनखड़ बोले- 'बंगाल में अंतिम सांसें गिन रहा लोकतंत्र'
ABP News
शुभेंदु अधिकारी से मिलने के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि वे पश्चिम बंगाल को खून से लथपथ नहीं देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि डर के चलते राज्य में लोकतंत्र आखिरी सांसें गिन रहा है.
पश्चिम बंगाल में एक तरफ जहां आए दिन राजनीतिक हिंसाएं हो रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव के बाद अब भी डर और खौफ का माहौल बना हुआ है. बंगाल विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की अगुवाई में आज बीजेपी विधायकों के एक प्रतिनिधिंडल ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर बंगाल में हो रही हिंसक घटनाओं और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनके साथ चर्चा की. इसके बाद जगदीप धनखड़ ने कहा कि राज्य के कानून व्यवस्था को लेकर ममता सरकार पर निशान साधा. धनखड़ ने कहा कि वे पश्चिम बंगाल को खून से लथपथ नहीं देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि डर के चलते राज्य में लोकतंत्र आखिरी सांसें गिन रहा है.More Related News