BJP मुस्लिम नेता को मिली 'सर तन से जुदा' की धमकी, RSS के कार्यक्रम में हुए थे शामिल
AajTak
बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को कट्टरपंथियों से सर तन से जुदा करने की धमकी दी है. उन्होंने यह धमकी आरएसएस के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दी गई है. हालांकि उन्होंने साफ कह दिया है कि वह देश और समाज के हित में काम करते रहेंगे.
बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी मिली है. दरअसल जमाल सिद्दीकी कुछ दिन पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गुरु पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिससे नाराज कट्टरपंथियों ने उन्हें धमकी भरा पत्र भेजा है. नागपुर के उनके कार्यालय में यह पत्र मिला है. इसमें लिखा है- "रसूल ए पाक की शान में सर तन से जुदा ". इस पत्र के साथ दो फोटो भी भेजे गए हैं, जिसमें वह RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. धमकी भरा पत्र मिलते ही बीजेपी नेता ने इसकी शिकायत सक्करधरा स्थानीय थाने को कर दी है. वहीं जमाल सिद्दीकी ने कहा- मैं डरने वाला नहीं हूं, बीजेपी देश और समाज के हित में काम करता रहूंगा.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.