
BJP बस अमीरों के लिए करती है काम, असम की चुनावी रैली में बोले तेजस्वी यादव
NDTV India
साल 2001 से असम में 15 सालों तक सत्तासीन रही कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए का मुकाबला करने के लिए एआईयूडीएफ, बीपीएफ, भाकपा, माकपा, भाकपा माले, आंचलिक गण मोर्चा, राजद, जिमोचयान (देवरी) पीपुल्स पार्टी के साथ मिलकर महागठबंधन बनाया है.
बीजेपी को बड़का झूठा पार्टी करार देते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को असम में चुनावी रैली की. तेजस्वी ने कहा कि एक बार इन लोगों को सत्ता से उखाड़ फेंका जाए, तो बेरोजगारी की समस्या का अंत हो जाएगा. असम की बराक घाटी में रताबरी और धोलाई की रैली में बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि कांग्रेस के काल में महंगाई की स्थिति इतनी गंभीर नहीं थी.तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी का मतलब बड़का झूठा पार्टी है.More Related News