
BJP बंगाल में बाकी चरणों के चुनाव एक साथ कराने के पक्ष में नहीं, चुनाव आयोग को दी ये दलील
NDTV India
बंगाल में कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं और रोजाना यह संख्या 6 हजार के करीब पहुंच गई है. कोलकाता हाईकोर्ट ने भी बंगाल की चुनावी रैलियों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने जैसे कोरोना केमानकों की उड़ती धज्जियों पर गहरी नाराजगी जताई थी.
West Bengal Assembly Election 2021 : BJP ने चुनाव आयोग (Election Commission) से कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव तय कार्यक्रम के मुताबिक ही कराया जाए.बीजेपी का कहना है कि अभी तक हुए चुनाव में 61% उम्मीदवारों को जो अधिकार मिला है, वही बाकी 39 प्रतिशत उम्मीदवारों को भी मिलना चाहिए.सबको बराबरी का मौका मिलना चाहिए. हाल ही में कई राज्यों और नगर निगमों में चुनाव हुए और कोविड के बढ़ते मामलों और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में कोई संबंध नहीं मिला. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अब तक चार चरणों का चुनाव हो चुका है.More Related News