
BJP ने ममता बनर्जी पर चुनाव आचार संहिता के नियम तोड़ने का लगाया आरोप, कार्रवाई की मांग
NDTV India
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी ने उदयनिधि स्टालिन पर भी उनके बयान को लेकर कार्रवाई की मांग की है. उन पर बीजेपी की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज, अरुण जेटली पर आपत्तिजनक बयान देने का आरोप है.
बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की शिकायत चुनाव आयोग से की है. BJP ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है और ममता बनर्जी चुनाव आयोग के नियमों को तोड़ रही है. लिहाजा बीजेपी ने कार्रवाई की मांग चुनाव आयोग से की है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी ने उदयनिधि स्टालिन पर भी उनके बयान को लेकर कार्रवाई की मांग की है. उन पर बीजेपी की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज, अरुण जेटली पर आपत्तिजनक बयान देने का आरोप है. गौरतलब है कि उदयनिधि स्टालिन, डीएमके सुप्रीमो एमके स्टालिन के बेटे हैं.More Related News