![BJP ने बीएसपी से आए जितेंद्र सिंह बबलू को पार्टी से निकाला, रीता बहुगुणा की शिकायत पर हुई कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/05/36705702ff9d8b9423ea2b53a22df816_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
BJP ने बीएसपी से आए जितेंद्र सिंह बबलू को पार्टी से निकाला, रीता बहुगुणा की शिकायत पर हुई कार्रवाई
ABP News
दर्जन भर मुकदमे झेल रहे जितेंद्र सिंह बबलू मायावती सरकार में बीएसपी के दबंग विधायक थे. बबलू पर रीता बहुगुणा के घर को जलाने का आरोप है.
Jitendra Singh Bablu: बीजेपी ने बीएसपी से आए जितेंद्र सिंह बबलू को पार्टी से निकाल दिया है. जितेंद्र सिंह बबलू ने कुछ दिन पहले ही बीजेपी ज्वाइन की थी. जिस पर बीजेपी की रीता बहुगुणा ने आपत्ति जताई थी. दरअसल, जितेंद्र सिंह बबलू पर रीता बहुगुणा के घर को जलाने का आरोप है. तब बबलू बीएसपी में थे और पिछले हफ्ते बीजेपी में शामिल हुए थे. अब बीजेपी ने रीता बहुगुणा की शिकायत पर उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया है. दर्जन भर मुकदमे झेल रहे जितेंद्र सिंह बबलू मायावती सरकार में बीएसपी के दबंग विधायक थे. अयोध्या से लेकर लखनऊ तक उनकी तूती बोलती थी. उनकी गिनती मायावती के करीबी नेताओं में होने लगी. उनके भाई को मायावती ने एमएलसी बनवा दिया. इसी बीच एक ऐसी घटना हो गई कि बबलू देश भर के हेडलाइन में आ गए. लखनऊ में उस वक्त की कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा का घर जलाने की कोशिश हुई. बबलू और उनके साथियों पर केस दर्ज हुआ. उन्हें जेल भी जाना पड़ा. रीता बहुगुणा अब बीजेपी में हैं. प्रयागराज से पार्टी की लोकसभा सांसद हैं. योगी सरकार में मंत्री भी रहीं.More Related News