BJP जल्द जारी करेगी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, गुजरात-महाराष्ट्र की सीटों पर मंथन, कल CEC की अहम बैठक
AajTak
11 मार्च यानी सोमवार को बीजेपी सीईसी की अहम बैठक होने वाली है. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बैठक में गुजरात-महाराष्ट्र और तेलंगाना की सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर मंथन के बाद दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है. वहीं, शनिवार देर रात बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई थी.
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में बैठकों का दौर जारी है. बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी करने के बाद अब दूसरी लिस्ट की तैयारियां शुरू कर दी हैं और उम्मीद लगाई जा रही है कि पार्टी जल्द ही अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. अब जानकारी आ रही है कि बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति सोमवार शाम को बैठक करेगी, जहां गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना की बची हुई लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा होगी.
शनिवार देर रात हुई BJP कोर ग्रुप की बैठक दरअसल, गुजरात-महाराष्ट्र और तेलंगाना की बीच हुई लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की चर्चा के लिए बीते तीन दिन से बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हो रही है. शनिवार देर रात दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पर जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक की. इस बैठक में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, गुजरात बीजेपी इकाई के प्रमुख सीआर पाटिल. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के साथ-साथ तेलंगाना के बीजेपी नेता शामिल थे.
आंध्र प्रदेश में टीडीपी संग लड़ेंगे चुनाव
बीजेपी ने साउथ में खुद को मजबूती देने के लिए आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी और जन सेना के साथ गठबंधन कर सीट शेयरिंग पर भी डील पक्की कर ली. बताया जा रहा है कि बीजेपी आंध्र में 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. बाकी की अन्य सीटों पर टीडीपी चुनाव लड़ेगी.
इससे पहले बीजेपी ने 2 मार्च को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश की 195 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. बीजेपी की पहली लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी समेत 34 मंत्रियों के नाम शामिल थे.
195 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान बीजेपी की पहली सूची में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बीजेपी की पहली सूची में 28 महिलाएं, 27 एसटी, 18 एसटी, 57 ओबीसी और 47 युवा नेता शामिल हैं, जिनको लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मिला है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.