
BJP को वर्ष 2019-20 में इलेक्टोरल बांड्स से मिले ₹ 2,555 करोड़ रुपये
NDTV India
कुल मिलाकर ₹ 3,355 करोड़ के इलेक्टोरल बांड वर्ष 2019-20 में बेचे गए थे, इससे बीजेपी की आय ₹ 2,555 करोड़ थी. यह पिछले वर्ष की तुलना में 75 फीसदी अधिक है. पिछले साल पार्टी ने इलेक्टोरल बांड्स के जरिये 1450 करोड़ रुपये हासिल किए थे.
वित्तीय वर्ष 2019-20 में बेचे गए इलेक्टोरल बांड्स (electoral bonds) का 76% हिस्सा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खाते में गया है.NDTV द्वारा चुनाव आयोग से हासिल किए डेटा से यह खुलासा हुआ है. कुल मिलाकर ₹ 3,355 करोड़ के इलेक्टोरल बांड वर्ष 2019-20 में बेचे गए थे, इससे बीजेपी की आय ₹ 2,555 करोड़ थी. यह पिछले वर्ष की तुलना में 75 फीसदी अधिक है. पिछले साल पार्टी ने इलेक्टोरल बांड्स के जरिये 1450 करोड़ रुपये हासिल किए थे. दूसरी ओर, इसी अवधि में बीजेपी की प्रमुख सियासी प्रतिद्वंवद्वी कांग्रेस के कलेक्शन में 17% की गिरावट आई. वर्ष 2018-19 में कांग्रेस को इलेक्टोरल बांड्स से ₹ 383 करोड़ रुपये मिले थे लेकिन वर्ष 2019-20 में इसे ₹ 318 करोड़ रुपये-कुल इलेक्टोरल बांड्स का 9 फीसदी, मिले.More Related News