
'BJP को परिणाम भुगतने होंगे' : येदियुरप्पा के इस्तीफे पर लिंगायत मठों की चेतावनी
The Quint
Lingayat mutts on yediyurappa: बीएस येदियुरप्पा के कर्नाटक के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद लिंगायत मठों ने बीजेपी को चेतावनी दी है. Lingayat mutts have warned BJP after BS Yediyurappa resigned as CM of Karnataka.
कर्नाटक (Karnataka) की राजनीति में कई दिनों की हलचल के बाद मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने से पहले वो कैमरे पर भावुक नजर आए. येदियुरप्पा को हटाए जाने का लिंगायत समुदाय में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. लिंगायत मठों ने बीजेपी को इसका खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी है. पंचमासली को छोड़कर सभी लिंगायतों ने येदियुरप्पा का समर्थन किया है. वहीं, दूसरी ओर येदियुरप्पा की इस तरह से विदाई पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) ने सवाल खड़े किए हैं और पूछा है कि किस कारण उन्हें पद से हटाया गया.लिंगायत मठ येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाये जाने से काफी नाराज हैं और उन्होंने चेतावनी दी है कि बीजेपी को इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.लिंगायत मठों ने किया इस्तीफे का विरोधकर्नाटक के लिंगेश्वर मंदिर के मठाधीश शरन बासवलिंगा ने कहा कि येदियुरप्पा को पद से हटाने का फैसला गलत है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बासवलिंगा ने कहा कि बीजेपी ने बिना सोचे समझे ये फैसला लिया है. लिंगायत मठाधीश इस मुद्दे पर जल्द ही बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अगर बिना विचार के फैसला किया तो पार्टी को पांच हजार मठाधीश्वरों का विरोध झेलना होगा.येदियुरप्पा के सीएम पद से इस्तीफे पर बालेहोसुर मठ के डिंगलेश्वर स्वामी ने कहा कि उन्होंने दर्द में इस्तीफा दिया है. स्वामी ने कहा, "बीएस येदियुरप्पा ने दर्द में इस्तीफा दिया है. कर्नाटक बीजेपी आंसुओं में बह जाएगी. बीजेपी को अपने फैसले पर दोबारा सोचना चाहिए."ADVERTISEMENTकांग्रेस ने पूछा- 'इस्तीफा क्यों दिया?'कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, डीके शिवकुमार ने कहा है कि येदियुरप्पा को अपने आंसुओं के पीछे का कारण सभी को बताना चाहिए. शिवकुमार ने कहा, "ये दर्द किस कारण से है? मुख्यमंत्री को बताना चाहिए. क्या लोगों ने दो साल से कोरोना की तकलीफ देखी है इसलिए आप दुखी हैं? क्या आप सरकार के कारण दुखी हैं? क्या आप इसलिए दुखी हैं कि आपकी पार्टी के सदस्य को हाईकमान कंट्रोल नहीं कर पाई? उन्हें लोगों को बताना चाहिए कि वो क्यों दुखी हैं."शिवकुमार ने आगे कहा कि वहां येदियुरप्पा नहीं, बल्कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री रो रहे हैं, राज्य रो रहा है.ADVERTISEMENTकांग्रेस के महासचिव रणदीप सि...More Related News