
BJP को उलटी पड़ रही मोदी से सवालों वाले पोस्टर पर गिरफ्तारियां?
The Quint
Covid Vaccination Poster: BJP को उलटी पड़ रही मोदी से सवालों वाले पोस्टर पर गिरफ्तारियां? पोस्टर पर गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट में है, जहां FIR को रद्द करने की याचिका दायर की गई है. modi poster Case reaches Supreme Court
असंतोष, प्रतिरोध की आवाजें सरकारों को अच्छी नहीं लगती, चाहे वो कितनी भी धीमी हों. ऐसी ही एक बेहद धीमी आवाज दिल्ली से गूंजी. यहां कुछ इलाकों में एक ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर चिपकाया गया था. इस पर लिखा था- 'मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी'. इसी पोस्टर को लेकर 13 मई को गिरफ्तारियां शुरू हुईं और 24 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी का कारण बताया गया है कि कोरोना महामारी के बीच पोस्टर लगाना DDMA गाइडलाइंस का उल्लंघन है. इस मामले में सुप्रीम में याचिका भी डाली गई है और FIR रद्द करने की अपील की गई है.अब पोस्टर पर लिखे इस सवाल को अगर दिल्ली के कुछ इलाकों में चस्पा किया गया था तो गिरफ्तारियों की जरूरत थी? और इसका असर क्या हुआ? इन दोनों सवालों के जवाब जरूरी हैं.गिरफ्तारियों के खिलाफ विपक्ष एकजुट, सोशल मीडिया पर दिखा रहा ताकतप्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लगाए गए पोस्टरों पर गिरफ्तारीफोटो बदलाव-क्विंट हिंदीपोस्टर वाली एक छोटी सी विरोध की चिंगारी को रोकने के चक्कर में सरकार के विरोध में पूरा विपक्ष लामबंद है. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस समेत कई पार्टियों के नेता ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर में ये पोस्टर लगा रहे हैं और खुद की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.कांग्रेस नेता राहुल गांधी, टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा, आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह समेत तमाम नेता खुद की गिरफ्तारी की बात कह रहे हैं और ये भी कह रहे हैं कि वैक्सीन पर पीएम मोदी से पूछे गए इस सवाल में कुछ भी गलत नहीं हैं.12 Arrested Over Posters Against PM Modi In DelhiâModi ji, aapne humare bacchon ki vaccine videsh kyu bhej diya?" Perfectly valid question. pic.twitter.com/XCJS5Bsg3G— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) May 15, 2021 वहीं विपक्ष के इन नेताओं से अलग कई बुद्धिजीवी, कलाकार, पत्रकार, वकील भी इन गिरफ्तारियों को गलत बताकर कह रहे हैं कि- 'आओ हमें भी गिरफ्तार कर लो'.कुल मिलाकर जिस विरोध को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस धड़ाधड़ गिरफ्तारियां कर रही थी, वो विरोध अब खुले तौर पर हो रहा है और वो पोस्टर जो हो सकता था कि दिल्ली के कुछ इलाकों के लोगों की नजरों तक सीमित रह सकता था अब वो सोशल मीडिया के जरिए, ट्विटर-फेसबुक-वॉट्सअप के जरिए शहर-शहर पहुंच रहा है.'मोदी जी, हमारे बच्चों...' ये सवाल क्यों पूछा जा रहा है?आम आदमी पार्टी ये दावा कर रही है कि पूरी दिल्ली में पोस्टर ...More Related News