
BJP के पूर्व MLC टुन्ना पांडेय ने लगा दी गालियों की झड़ी, JDU सांसद कविता सिंह के पति को भी ‘घसीटा’, जानें पूरा मामला
ABP News
टुन्ना पांडेय भारतीय जनता पार्टी से बिहार विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था.
सिवानः बिहार के एक नेता को इतना गुस्सा आया कि उसने फेसबुक पर लाइव आकर गालियों की बौछाड़ कर दी. हम बात कर रहे हैं बीजेपी (BJP) से निष्कासित किए गए पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडेय (Tunna Pandey) की जिन्होंने चार मिनट से ज्यादा देर के वीडियो में जमकर गालियां दी है. वहीं दूसरी ओर जटा सिंह नाम के एक शख्स ने टुन्ना पांडेय को भी गाली दी है. दोनों वीडियो में इतनी भद्दी गालियां हैं कि एबीपी न्यूज आपको सुना नहीं सकता. आइ समझते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला और कैसे शुरू यह विवाद.
दरअसल, इस पूरे मामले की शुरुआत पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडेय के एक वीडियो से हुई जब वे रविवार को फेसबुक लाइव आए. लाइव का वीडियो करीब 13 मिनट का है. वीडियो में उन्होंने सिवान सांसद कविता सिंह के पति और जेडीयू नेता अजय सिंह पर जमकर हमला बोला. इस दौरान टुन्ना पांडेय ने लाइव के दौरान ही बताया कि अजय सिंह ने कमीशन के तौर पर ढाई लाख रुपये लिए और टेंडर भी इनके नाम से नहीं कराया. इसके बाद पूर्व एमएलसी ने अजय सिंह से ढाई लाख रुपये की मांग करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया.