Bizare Scam: भाप के इंजन को कबाड़ में बेच रहा था इंजीनियर, ऐसे खुला मामला
ABP News
FIR on Railway Engineer: इस मामले में पूर्णिया जिला के बनमनखी के इंजीनियर राजीव रंजन झा सहित सात लोगों के खिलाफ रविवार देर शाम एक FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
Bihar News: बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के बाहर वर्षों से खड़े भाप इंजन को फर्जी तरीके से कबाड़ के तौर पर बेचने के मामले में एक इंजीनियर को निलंबित कर उसके खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गयी है. समस्तीपुर रेलमंडल के प्रबंधक (DRM) आलोक अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में पूर्णिया जिला के बनमनखी के इंजीनियर (Railway Engineer) राजीव रंजन झा सहित सात लोगों के खिलाफ रविवार देर शाम एक प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
उन्होंने बताया कि समस्तीपुर डीजल शेड के इंजीनियर राजीव रंजन झा 14 दिसंबर को एक हेल्पर सुशील यादव के साथ पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के पास वर्षों से खड़े उक्त पुराने भाप इंजन को गैस कटर से कटवाते हुए पाए गए थे. जब पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पुलिस चौकी के प्रभारी एमएम रहमान ने झा को रोका तो उन्होंने डीजल शेड के मंडल अभियंता का पत्र दिखाते हुए कहा कि उक्त इंजन का कबाड़ वापस डीजल शेड ले जाना है.