Bitcoin News: बिटकॉइन का फीका प्रदर्शन जारी, डॉजीकॉइ 15 प्रतिशत चढ़ा
ABP News
क्रिप्टोकरेंसी के भाव में भाव में उतार-चढ़ाव जारी है. बिटकॉइन (BitCoin) के भाव में पिछले 10 दिनों के उतार-चढ़ाव के बाद 106 फीसदी पर चला गया है. हालांकि विश्लेषक उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले समय में एक बार क्रिप्टोकरेंसी का बाजार गर्म होगा.
पिछले एक महीने से क्रिप्टोकरेंसी के गिरने का सिलसिला जारी है. बुधवार को निवेशकों ने इसमें से अपना पैसा निकालना जारी रखा है. हालांकि मीम टॉकन में कुछ तरक्की देखने को मिली है. बुधवार को डॉजीकॉइन का मूल्य 15 प्रतिशत ऊपर बढ़ने के साथ यह छठा सबसे बड़ा डिजिटल कॉइन हो गया है. दूसरी ओर बिटकॉइन और इथेरियम बुधवार को भी नीचे गिरते रहे. बुधवार को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी BitCoin का भाव $36,571 रहा है। लंबे समय वाला निवेशक सस्ता कॉइन खरीद रहे हैंक्रप्टोकरेंसी के बाजार में पिछले कुछ दिनों से लगातार अस्थिरता है लेकिन विश्लेषक उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले समय में एक बार क्रिप्टोकरेंसी का बाजार गर्म होगा. लंबे समय वाले निवेशक लगातार लीडिंग टोकन को खरीदने में लगे हैं या कम पैसे वाले क्रिप्टोकरेंसी को खरीद रहे हैं लेकिन व्यापारी अपना प्रोफिट बुक करने में लगे हुए हैं.More Related News