![Bitcoin News: कांग्रेस के आरोपों पर BJP का पलटवार, कहा- कोई बिटकॉइन घोटाला नहीं हुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/14/766973f23deee9a7ce108f43dafbbba2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bitcoin News: कांग्रेस के आरोपों पर BJP का पलटवार, कहा- कोई बिटकॉइन घोटाला नहीं हुआ
ABP News
Bitcoin News: कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अधिकारियों द्वारा शहर के एक हैकर श्रीकृष्ण उर्फ श्रीकी से 9 करोड़ के बिटकॉइन जब्त किए जाने के बाद 'प्रभावशाली नेताओं' की घोटाले में संलिप्तता सामने आई है.
Bitcoin News: बीजेपी ने कथित बिटकॉइन घोटाले पर पर्दा डाले जाने के कांग्रेस के आरोपों को शनिवार को खारिज करते हुए कहा कि कोई घोटाला नहीं हुआ है. बेंगलुरु पुलिस ने भी इस मामले की जांच में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के आरोपों को खारिज किया है. बीजेपी की कर्नाटक इकाई के प्रवक्ता गणेश कार्णिक ने एक बयान में कहा कि किसी प्रकार का कोई घोटाला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए इस घोटाले में किसी के शामिल होने का कोई भी सवाल एक विकृत कल्पना है. ’’कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि अधिकारियों द्वारा शहर के एक हैकर श्रीकृष्ण उर्फ श्रीकी से नौ करोड़ रुपये के बिटकॉइन जब्त किए जाने के बाद 'प्रभावशाली नेताओं' की इस घोटाले में संलिप्तता सामने आई है. हैकर पर सरकारी पोर्टलों को हैक करने सहित कई अन्य आरोप भी हैं. कांग्रेस के इन्हीं आरोपो के जवाब में बीजेपी नेता ने प्रतिक्रिया दी. गौरतलब है कि बिटकॉइन दुनिया की एक प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी (एक तरह की डिजिटल मुद्रा) है.
बेंगलुरु पुलिस ने भी आरोपों को किया खारिज