
Bitcoin Cryptocurrency: बिटकॉइन की कीमत में अब तक की सबसे भारी गिरावट, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
ABP News
बिटकॉइन की कीमत में गिरावट जारी है. टेस्ला ने कार के बदले बिटकॉइन को लेने से मना कर दिया है. इसके अलावा चीनी बैंक ने किसी भी तरह की क्रिप्टोकरेंसी के लेन-देन को प्रतिबंधित कर दिया है. एक महीने पहले बिटकॉइन की कीमत 66 हजार डॉलर तक पहुंच गई थी, लेकिन अब इसकी कीमत 30 हजार डॉलर तक नीचे आ गई है.
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत में गिरावट की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटे में भारी बिकवाली के कारण बिटकॉइन की कीमत में 30 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज हुई है. एक महीने पहले जिस बिटकॉइन की कीमत 66 हजार डॉलर तक पहुंच गई थी, अब इसकी कीमत 30 हजार डॉलर तक नीचे आ गई है. चीनी बैंक और टेस्ला के बयान के बाद बिटकॉइन का यह हाल हुआ है. चीन पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने किसी भी तरह की क्रिप्टोकरेंसी को लेने को प्रतिबंधित कर दिया है. इसके अलावा टेस्ला ने भी अपनी कार के बदले क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन को लेने पर रोक लगा दी है. अन्य क्रिप्टोकरेंसी का भी बुरा हालयही नहीं, अन्य क्रिप्टोकरेंसी का भी यही हाल है. क्वॉइन मैट्रिक्स के मुताबिक बिटकॉइन की कीमत बुधवार को सुबह 30,001.51 डॉलर पर आ गई जबकि अंतरराष्ट्रीय समय के अनुसार शाम 6 बजकर 20 मिनट पर इसकी कीमत 36,901.54 डॉलर थी. अन्य क्रिप्टोकरेंसी में इथेरियम की कीमत इसी समय 2501.40 डॉलर थी. डोजीक्वॉइन की कीमत भी बुधवार को 30 प्रतिशत घट गई.More Related News