![Birthday special: न थियेटर, न फिल्मी बैकग्राउंड, होटल में काम करती थीं अभिनेत्री वाणी कपूर, ऐसे हुई फिल्मों में एन्ट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/17/03468733af4465d042b5e85f46fd5e58_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Birthday special: न थियेटर, न फिल्मी बैकग्राउंड, होटल में काम करती थीं अभिनेत्री वाणी कपूर, ऐसे हुई फिल्मों में एन्ट्री
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर पहले होटल में काम किया करती थी. उनके पास न तो फिल्मी बैकग्राउंड है और न ही वो थियेटर से हैं बावजूद इसके उन्होने इंडस्ट्री में एंट्री की और सफलता पाई.
फिल्म शुद्ध देसी रोमांस में सुशांत सिंह के साथ रोमांस और बेफिक्रे में रणवीर के साथ बेफिक्र बोल्डनेस से चर्चा में आई वाणी कपूर आज बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बना चुकीं हैं. वाणी कपूर न तो किसी फिल्मी बैकग्राउंड से हैं और न हीं उन्होंने कभी थियेटर किया. वो तो होटल इंडस्ट्री में काम करती थीं. लेकिन किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि वो बॉलीवुड की चकाचौंध में पहुंच गई. फिल्मों में आने की उनकी स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है. वाणी कपूर का जन्म दिल्ली में हुआ. उनके पिता का नाम शिव कपूर हैं जो पेशे से फर्नीचर एक्सपोर्टर हैं, जबकि मां पहले टीचर हुई करती थी लेकेिन अब मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव का काम करती हैं. वाणी कपूर की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के स्कूल माता जयकौर पब्लिक स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया. यहां से उन्होंने टूरिज्म में बैचलर की डिग्री हासिल की. पढ़ाई करने के बाद उन्होंने होटल की ओर रुख किया. शुरुआत में उन्होंने जयपुर के होटल में काम किया. इसके बाद उन्होंने ITC मौर्या होटल में भी काम किया.More Related News