
Birthday Special: एबी डिविलियर्स के 5 अनोखे रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है
NDTV India
Happy Birthday AB de Villiers: मिस्टर 360 के नाम से मशहूर क्रिकेट के सुपर मैन एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) आज यानि 17 फरवरी 2021 को अपना 37वां बर्थडे मना रहे हैं. एबी डिविलियर्स उन विदेशी क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्हें भारत में भी प्यार मिलता है
Happy Birthday AB de Villiers: मिस्टर 360 (Mr 360) के नाम से मशहूर क्रिकेट के सुपर मैन एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) आज यानि 17 फरवरी 2021 को अपना 37वां बर्थडे मना रहे हैं. एबी डिविलियर्स उन विदेशी क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्हें भारत में भी प्यार मिलता है. एबी डिविलियर्स भारत के फैन्स के बीच उतने ही पॉपुलर हैं जितने विराट कोहली (Virat Kohli). कोहली और डिविलियर्स की दोस्ती के किस्से भी भारतीय क्रिकेट में काफी प्रचलित हैं. 17 फरवरी 1984 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में जन्मे एबी ने अपने करियर में 114 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 8765 रन बनाए, टेस्ट में एबी ने 22 शतक जमाए हैं और साथ ही 2 दोहरा शतक भी जमाने में सफल रहे. इसके अलावा वनडे में मिस्टार 360 ने कुल 228 मैच खेले और इस दौरान 9473 रन बनाए.More Related News