Bird Flu से बच्चे की मौत के बाद कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग जारी, अभी तक नहीं मिला कोई और संक्रमित
ABP News
Bird Flu: दिल्ली एम्स प्रशासन के मुताबिक 11 साल का ये बच्चा 2 जुलाई को एम्स में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद लड़का एवियन फ्लू से संक्रमित पाया गया था. 12 जुलाई को बच्चे की मौत हो गई थी.
Bird Flu: कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश में इस साल एवियन इन्फ्लूएंजा H5N1 के मरीज की पहली मौत हुई है. दिल्ली के एम्स अस्पताल में 11 साल के बच्चे की एवियन इन्फ्लूएंजा H5N1 से 12 जुलाई को मौत हो गई है. बच्चे में बर्ड फ्लू की पुष्टि NIV पुणे ने भी की है. इलाज के लिए उसे 2 जुलाई को दिल्ली एम्स में एडमिट कराया गया था. मरीज की मौत के बाद संपर्क में आए सभी अस्पताल के कर्मचारियों को आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में जहां ये बच्चा रहता था वहां नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर रही है और फिलहाल कोई अभी संक्रमित नहीं पाया गया है. दिल्ली एम्स प्रशासन के मुताबिक 11 साल का ये बच्चा 2 जुलाई को एम्स में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद लड़का एवियन फ्लू से संक्रमित पाया गया था. हरियाणा के मरीज की बर्ड फ्लू से हुई मौत के बाद एनसीडीसी (नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल) की एक टीम, जिसमें महामारी वैज्ञानिकों और सूक्ष्म जीव वैज्ञानिकों शामिल है, का गठन किया गया और टीम ने महामारी विज्ञान के आंकलन के लिए तुरंत एम्स, नई दिल्ली और गुरुग्राम का दौरा किया है.More Related News