![Birbhum Violence: बीरभूम हिंसा पर बवाल, HC ने कल तक मांगी रिपोर्ट, जानें PM मोदी-CM ममता ने क्या कहा; पढ़ें 10 बड़ी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/7ede14aa1147ff6d73e090675ff7f0f5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Birbhum Violence: बीरभूम हिंसा पर बवाल, HC ने कल तक मांगी रिपोर्ट, जानें PM मोदी-CM ममता ने क्या कहा; पढ़ें 10 बड़ी बातें
ABP News
Birbhum Violence: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीरभूम में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि मैं आशा करता हूं कि राज्य सरकार बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को जरूर सजा दिलवाएगी.
Birbhum Violence: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगतुई गांव में हुई हिंसा और आगजनी को लेकर बवाल जारी है. इस बीच कलकत्ता हाई कोर्ट ने फॉरेंसिक जांच के लिए दिल्ली सीएफएसएल को घटनास्थल से आवश्यक नमूने इकट्ठा करने का बुधवार को आदेश दिया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि आशा करता हूं कि राज्य सरकार बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को जरूर सजा दिलवाएगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कहा कि हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े हों. पढ़ें 10 बड़ी बातें-
1. कोलकाता स्थित विक्टोरिया मेमोरियल में नवनिर्मित विप्लवी भारत दीर्घा का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘मैं इस हिंसक वारदात पर दुख व्यक्त करता हूं... अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.’’ प्रधानमंत्री ने बंगाल की जनता से आग्रह किया कि वह ऐसी वारदात को अंजाम देने वाले लोगों और ऐसे अपराधियों का हौसला बढ़ाने वालों को कभी माफ न करे. उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार की तरफ से मैं राज्य को इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं कि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने में जो भी मदद वो चाहेगी, उसे मुहैया कराई जाएगी.’’