
Bipin Rawat Death: CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर आज लाया जाएगा दिल्ली, कल होगा अंतिम संस्कार
ABP News
CDS Bipin Rawat Death: बिपिन रावत के निधन के कारण उनके गृह राज्य उत्तराखंड में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गई है.
CDS Bipin Rawat Death: कल दोपहर तमिलनाडु के कन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का निधन हो गया. आज बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को मिलिट्री विमान से दिल्ली लाया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार कल यानी शुक्रवार को जनरल रावत के अंतिम दर्शन के लिए उनका शव उनके आवास पर रखा जाएगा. लोग सुबह 11 से 2 बजे तक रावत को अंतिम सलामी दे पाएंगे.
कल दो बजे के बाद रावत के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी. उनके आखिरी सफर को कामराज मार्ग से शुरू कर दिल्ली कैनटोनमेंट के ब्रार स्क्वायर श्मशान घाट तक ले जाया जाएगा. वहीं मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे.