
Bipin Rawat Death: दो मिनट का मौन रख मानवाधिकार आयोग ने CDS बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि, कहा- मानवाधिकारों को लेकर बेहद सजग थे
ABP News
Bipin Rawat Death: मानवाधिकार आयोग ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'एनएचआरसी, हवाई दुर्घटना में जान गंवाने वाले जनरल बिपिन रावत और अन्य सभी को कुछ पल का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करता है.'
CDS Bipin Rawat Chopper Crash: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने प्रधान रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल बिपिन रावत को बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि वह मानवाधिकारों को लेकर बेहद सजग थे. भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सेना के 11 अन्य अधिकारियों की बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई.
मानवाधिकार आयोग ने थल सेना प्रमुख रह चुके 63 वर्षीय सैन्य अधिकारी को बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि दी. आयोग ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "एनएचआरसी, हवाई दुर्घटना में जान गंवाने वाले जनरल बिपिन रावत और अन्य सभी को कुछ पल का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करता है."