![Bipasha Basu on 20 years of Raaz: राज़ की रिलीज़ के 20 साल पूरे होने पर बिपाशा ने कहा, 'इस फिल्म ने लोगों के दिलों में जगह दिलाई'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/05f9c8ef86552b9ba4d838fdfab9b63b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bipasha Basu on 20 years of Raaz: राज़ की रिलीज़ के 20 साल पूरे होने पर बिपाशा ने कहा, 'इस फिल्म ने लोगों के दिलों में जगह दिलाई'
ABP News
Bipasha Basu on 20 years of Raaz: बिपाशा बसु और डिनो मोरिया स्टारर फिल्म राज़ की रिलीज़ को पूरे 20 साल हो चुके हैं. इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था.
Bipasha Basu on 20 years of Raaz: साल 2002 में रिलीज़ हुई विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की हॉरर ड्रामा फिल्म 'राज़' (Raaz) की रिलीज़ को 20 साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके पर बिपाशा बासु (Bipasha Basu) और डिनो मोरिया (Dino Morea) ने दर्शकों को धन्यवाद दिया है. इस फिल्म में बिपाशा (Bipasha Basu) ने 'संजना धनराज' का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. साथ ही डिनो ने उनके पति 'आदित्य धनराज' की भूमिका निभाई थी. वहीं, 'राज़' का एक पोस्टर शेयर करते हुए बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'राज- इस फिल्म के लिए आभारी हूं. राज़ मेरी पहली कुछ फ़िल्मों में से एक है, जिसने मुझे लाखों लोगों के दिलों में सीधी एंट्री दिलाई. मुझे अपने दिलों में बनाए रखने के लिए धन्यवाद. राज़ की पूरी कास्ट और क्रू को प्यार. #20yearsofraaz'.
A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu)