
BioNTech-Pfizer ने कहा, हमारी कोरोना वैक्सीन 12-15 साल के बच्चों पर 100 फीसदी प्रभावी
NDTV India
BioNTech-Pfizer ने उसकी कोविड-19 वैक्सीन 12 से 15 साल तक के बच्चों पर 100 फीसदी प्रभावी होने का दावा किया है.कंपनी, अगले स्कूल सेशन से पहले बच्चों के लिए टीकाकरण की मंजूरी की इजाजत मिलने की उम्मीद लगाए है.
BioNTech-Pfizer ने उसकी कोविड-19 वैक्सीन 12 से 15 साल तक के बच्चों पर 100 फीसदी प्रभावी होने का दावा किया है. कंपनी, अगले स्कूल सेशन से पहले बच्चों के लिए टीकाकरण की मंजूरी की इजाजत मिलने की उम्मीद लगाए हुए है. कंपनी की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि फेज-3 का ट्रायल अमेरिका में 2,260 किशोरों पर किया गया था और यह 100 फीसदी प्रभावी साबित हुआ और और इसने मजबूत एंटीबॉडी रिस्पांस दिखाया .More Related News