Bindapur Murder Case: दिल्ली के बिंदापुर इलाके में युवती की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
ABP News
Delhi Murder Case: दिल्ली के बिंदापुर इलाके में 22 साल की एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है. डॉली के परिजनोंने ने बताया कि पहले वह इवेंट मैनेजमेंट (शादी पार्टी) का काम करती थी.
Bindapur Girl Murder Story: बिंदापुर इलाके में 22 साल की एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है. युवती का नाम डॉली बब्बर था, जो अपने परिजनों के साथ ओम विहार इलाके में रहती थी. पुलिस का कहना है कि इस मामले में मुख्य आरोपी का नाम अंकित गाबा बताया गया है, जो फरार है. इसके अलावा अंकित के साथ दो युवक और थे इन तीनों की तलाश की जा रही है. हत्या की सही वजह का पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने ये भी बताया कि अभी तक की जांच में ये बात सामने आई है कि डॉली और अंकित के बीच पहले दोस्ती थी और कुछ समय पहले ही इनके बीच लड़ाई हो गई थी. हालांकि, डॉली के परिजनों ने इस बात को नकारा है और उनका कहना है कि डॉली और अंकित के बीच कभी भी किसी प्रकार की कोई दोस्ती या रिलेशनशिप नहीं रहा है.
क्या है मामला