BIMSTEC शिखर सम्मेलन की वर्चुअल शिखर बैठक को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, इन विषयों पर होगी चर्चा
ABP News
शिखर बैठक के अंत में वर्तमान BIMSTEC अध्यक्ष श्रीलंका, अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी थाईलैंड को सौंपेगा. BIMSTEC, बंगाल की खाड़ी के देशों पर केंद्रित एक क्षेत्रीय सहयोग मंच है.
बंगाल की खाड़ी के करीबी देशों के सहयोग संगठन की शिखर बैठक 30 मार्च को श्रीलंका की अगुवाई में आयोजित की जाएगी. करीब 4 साल बाद हो रही इस कोलंबो शिखर सम्मेलन का विषय "बिम्सटेक-एक क्षमतावान क्षेत्र, समृद्ध अर्थव्यवस्था, और स्वस्थ लोग" है. इससे पहले पिछले काठमांडू शिखर सम्मेलन (अगस्त 2018) का विषय "एक शांतिपूर्ण, समृद्ध और सतत विकास वाली बंगाल का खाड़ी क्षेत्र" था. इस वर्चुअल शिखर बैठक को पीएम मोदी भी संबोधित करेंगे.
बिम्सटेक चार्टर को अपनाएंगे देशशिखर बैठक के अंत में वर्तमान BIMSTEC अध्यक्ष श्रीलंका, अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी थाईलैंड को सौंपेगा. BIMSTEC, बंगाल की खाड़ी के देशों पर केंद्रित एक क्षेत्रीय सहयोग मंच है. इसका विकास भारत के प्रयास पर जून 1997 में 'बिस्ट-ईसी' समूह (बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका और थाईलैंड आर्थिक सहयोग) की स्थापना के साथ शुरू हुआ था. बाद में म्यांमार (दिसंबर 1997), नेपाल और भूटान (फरवरी 2004) के प्रवेश के बाद वर्तमान 'बिम्सटेक' समूह गठित हुआ.