Bill Gates मनाएंगे अपना 65वां जन्मदिन, जानें कैसे बनें यह करोड़ों के मालिक और आगे किसको दान करेंगे अपनी संपत्ति!
ABP News
Bill Gates Birthday: बिल गेट्स (Bill Gates) का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. 28 अक्टूबर यानी कल इनका 65वां जन्मदिन है.
Bill Gates Birthday: बिल गेट्स (Bill Gates) का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. 28 अक्टूबर यानी कल इनका 65वां जन्मदिन है. 28 अक्टूबर 1955 को वाशिंगटन में जन्मे बिल ने वर्ष 1975 में पाल एलन के साथ मिलकर साफ्टवेयर कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) की स्थापना की थी. तब कौन जानता था कि यह देखते ही देखते दुनिया की सबसे बड़ी साफ्टवेयर कंपनी बन जाएगी और गेट्स पर्सनल कंप्यूटर के क्षेत्र में क्रान्ति के अग्रदूत बनेंगे. उनकी तरक्की की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 32 साल पूरे होने के पहले ही 1987 में उनका नाम अरबपतियों की फ़ोर्ब्स की सूची में आ गया और कई साल तक वह इस सूची में पहले स्थान पर रहे.
फोर्ब्स की लिस्ट में हैं शामिलआपको बता दें बिल गेट्स अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा धर्मार्थ कार्यों एवं समाज सुधार पर खर्च करते हैं. बिल गेल्ट की संपत्ति की बात की जाए तो फोर्ब्स की पत्रिका के मुताबिक, वह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. जब बिल गेट्स 32 साल के थे तब ही उनका नाम अरबपतियों की लिस्ट में आ गए थे.