
Bill Gates ने जांच के दौरान ही Microsoft बोर्ड से दिया था इस्तीफा, महिला कर्मचारी से रोमांस के थे आरोप
Zee News
Bill Gates Affairs: Microsoft के को-फाउंडर और दुनिया के सबसे बड़े रईसों में शामिल बिल गेट्स को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. बिल गेट्स ने हाल ही अपनी पत्नी मेलिंडा गेट्स को तलाक दिया था.
नई दिल्ली: Bill Gates Affairs: Microsoft के को-फाउंडर और दुनिया के सबसे बड़े रईसों में शामिल बिल गेट्स को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. बिल गेट्स ने हाल ही अपनी पत्नी मेलिंडा गेट्स को तलाक दिया था. न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक करीब दो दशक पहले बिल गेट्स एक महिला कर्मचारी के साथ रोमांटिक रिश्ते में भी थे. Microsoft Corp. ने बिल गेट्स की इस कर्मचारी के साथ संबंधों को लेकर जांच भी की थी. Microsoft ने बताया कि कंपनी के बोर्ड ने मामले की समीक्षा की और एक लॉ फर्म के जरिए मामले की विस्तृत जांच भी करवाई, लेकिन ये जांच किसी नतीजे तक नहीं पहुंची क्योंकि गेट्स इससे पहले ही इस्तीफा दे चुके थे. साल 2019 में Microsoft को इस बात की जानकारी मिली कि साल 2000 में बिल गेट्स कंपनी की किसी महिला कर्मचारी के साथ अफेयर शुरू करने की फिराक में थे, पूरी जांच के दौरान कंपनी ने शिकायत करने वाली कर्मचारी को पूरा सहयोग दिया.More Related News