
Bill Gates की बेटी ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रचाई शादी, रिसेप्शन में खर्च किए इतने करोड़ रुपये
ABP News
बिल गेट्स की बेटी जेनिफर गेट्स ने ब्वॉयफ्रेंड नायल नासर के साथ शादी कर ली है. दोनों एक दूसरे को साल 2017 से डेट कर रहे थे. इस दौरान बिल और मेलिंडा गेट्स को एक साथ देखा गया.
न्यूयॉर्क: माइक्रोसॉफ्ट की उत्तराधिकारी बिल गेट्स की सबसे बड़ी बेटी जेनिफर गेट्स ने ब्वॉयफ्रेंड नायल नासर के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. दोनों एक दूसरे को साल 2017 से डेट कर रहे थे. नायल नासर मिस्र के घुड़सवार हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ने शुक्रवार को अपनी शादी रचाई. जिसे उन्होंने काफी सीक्रेट रखा था.
ब्वॉयफ्रेंड नायल नासर से रचाई शादी
More Related News