
Bikru Case: खुशी दुबे की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई, खराब सेहत का दिया हवाला
ABP News
गैंगस्टर अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे की जमानत याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. बुधवार को ये सुनवाई टल गई थी.
Bikru Case: कानपुर के चर्चित बिकरू कांड में 8 पुलिस कर्मियों की हत्या के आरोपी कुख्यात विकास दुबे के भतीजे अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी. खुशी की जमानत याचिका पर बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन यूपी सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल को वर्चुअल सुनवाई का लिंक नहीं मिलने की वजह से मामले की सुनावई नहीं हो सकी. खराब सेहत का हवालाखुशी ने खुद को बेगुनाह होने और जेल में सेहत खराब होने का हवाला दिया है. इसको लेकर जनवरी में ही अर्जी दाखिल की गई थी. जमानत अर्जी पर यूपी सरकार भी अपना जवाब दाखिल कर चुकी है. अब सिर्फ दोनों पक्षों में बहस होनी है.More Related News