![Bike Tips: मोटरसाइकिल से पहाड़ों पर घूमने जाने से पहले हो जाएं सावधान! इन जरूरी बातों का रखें ख्याल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/22/d158530311425024c1b0c194c1344349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bike Tips: मोटरसाइकिल से पहाड़ों पर घूमने जाने से पहले हो जाएं सावधान! इन जरूरी बातों का रखें ख्याल
ABP News
Bike Trip To Hill Station: जब आप मोटरसाइकिल लेकर पहाड़ों की ओर निकलें तो उससे पहले आप अपने गर्म कपड़े अपने साथ जरूर रखें.
Tips For Bike Trip To Hill Station: अगर आप इन सर्दियों में मोटरसाइकिल से पहाड़ों पर घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो आपको कुछ चीजों को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. मोटरसाइकिल से सर्दियों के वक्त हिल स्टेशन पर जाना एक मुश्किल टास्क हो सकता है लेकिन इसे एडवेंचर के तौर पर लेते हुए काफी लोग ऐसा करते हैं. इन दिनों में मोटरसाइकिल से पहाड़ों पर जाने वाले लोगों को बहुत सी चीजों का अच्छे से ख्याल रखना चाहिए.
गर्म कपड़े, लैदर जैकेटजब आप मोटरसाइकिल लेकर पहाड़ों की ओर निकलें तो उससे पहले आप अपने गर्म कपड़े अपने साथ जरूर रखें. हो सके तो कुछ एक्स्ट्रा गर्म कपड़े भी रखें क्योंकि, प्लेन इलाकों के मुकाबले पहाड़ों पर ज्यादा सर्दी होती है. ऐसे में आपको एक्स्ट्रा गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ सकती है. लेदर जैकेट हो तो और ज्यादा बेहतर है क्योंकि लेदर जैकेट मोटरसाइकिल पर आपको ठंड से बचाती है.